जिले के 3 ब्लॉक हुए कोरोना से मुक्त, देखिये पूरी खबर
बैतूल। कोरोना संक्रमण कम होने के साथ-साथ एक और राहत भरी खबर है कि जिले के तीन ब्लॉक कोरोना से मुक्त हो चुके है। 7 ब्लॉक में ही एक्टिव केस शेष बचे है। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ सौरभ राठौर ने बताया कि गुरूवार रात को आई सेम्पलों की रिपोर्ट में तीन पॉजिटिव मरीज मिले है। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 17 पर पहुंच चुकी है। गुरूवार रात को आई सेम्पलों की रिपोर्ट में शाहपुर में 2 और प्रभातपट्टन 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। जिले के तीन ब्लॉक जिसमें आठनेर, भैसदेही और भीमपुर कोरोना से पूरी तरह से मुक्त हो चुके है। यहां एक भी केस एक्टिव नहीं है। शाहपुर में 3, प्रभातपट्टन 3, चिचोली 3, आमला 3, सेहरा 3, घोड़ाडोंगरी और मुलताई में 1-1 मरीज एक्टिव है। हॉस्पीटल में एक भी मरीज भर्ती नहीं है सभी मरीजों का होम आईसोलेशन में उपचार जारी है। इस वर्ष जितने भी कोरोना मरीज मिले अधिकतर मरीजों का होम आईसोलेशन में ही उपचार हुआ है। किसी की भी हालत गंभीर नहीं हुई।