भोले की भक्ति में सराबोर रहा जन समुदायः हर हर महादेव की गूंज शिवालयों सहित घरों में दिनभर गुंजायमान रहे। शिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर परिवार के सदस्यों ने उपवास रख भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की। शिवरात्रि के पर्व पर समस्त जिला भगवान शिव की भक्ति में सराबोर है।
जिला मुख्यालय पर मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी। लल्ली चौक स्थित शिव मंदिर, सदर शिव मंदिर, गंज शिव मंदिर, कॉलेज चौक शिव मंदिर, विनोबा बाद शिव मंदिर, सागौन दरबार शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ रही। सोना घाटी के प्रसिद्ध शिव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए सुबह से लोगों का आना शुरू हो गया सोनाघाटी में महाशिवरात्रि के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। रानीपुर क्षेत्र के भोपाली हजारों की संख्या में शिव गुफा में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालु पहुंचे। मंगलवार को शिवरात्रि के अवसर पर पूरे जिले भर में सुबह से ही लोग भगवान शिव की आराधना में लगे रहे देर रात तक यह सिलसिला जारी रहेगा।
