चाकू से हमला कर युवक की कर दी थी हत्या, आरोपी को आजीवन कारावास
ज्ञानू लोखण्डे बैतूल
यहां मुकेश अपने साले राहुल विश्वास और तापसदास के साथ वहां पहुंचा। यहां तपन ने राहुल की कॉलर पकड़ कर झूमाझटकी की। मुकेश और रंजीत ने बीचबचाव किया तब तपन मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति को बिठाकर चला गया। रात करीब 11.30 बजे वह उसी व्यक्ति के साथ आया और अपनी जेब से लोहे का चाकू निकालकर राहुल को जान से मारने की नीयत से उसके पेट पर चाकू से हमला कर दिया।
राहुल बचाओं-बचाओं चिल्लाते हुए भाग रहा था तो मुकेश सरकार बीच बचाव करने गया। इस पर तपन ने मुकेश सरकार के पेट में भी चाकू मार दिया। इससे उसके पेट से खून निकलने लगा। पेट मे चाकू लगने से राहुल के पेट की अंतड़ियां बाहर आ गई। राहुल को 100 डायल की सहायत से अस्पताल पहुंचते ही राहुल की मृत्यु हो गई थी। वही मुकेश का इलाज किया गया।
इस मामले में लोक अभियोजक श्री मिश्रा ने प्रभावी पैरवी की और सिद्ध किया कि आरोपी तपन के सिर पर खून सवार था। इस पर आरोपी को राहुल की हत्या के मामले में धारा 302 के तहत आजीवन कारावास और 5 हजार रुपये अर्थदंड और मुकेश सरकार की हत्या के प्रयास में धारा 307 के तहत 5 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2500 रुपये अर्थदंड की सजा से दंडित किया गया।