एक्सल गैंग ने एक युवक पर चाकू से किया हमला ,दूसरे युवक को पाइप से पीटा
बैतूल– जिला मुख्यालय से कुछ ही किलोमीटर पर स्थित कोसमी डैम पर फोटो शूट करने गए एक युवक पर एक्सल गैंग ने चाकू से हमला कर दिया दूसरे युवक की पाइप से पिटाई कर दी है। दोनों युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रोशन पिता विट्ठलराव इवने निवासी बिसनूर हाल निवासी खंजनपुर और पंकज कवडे निवासी मांझी नगर बैतूल दोनों युवक मंगलवार को फोटो शूट करने कोसमी डैम गए थे। दोपहर को फोटो शूटिंग के दौरान दोनों युवकों का एक्सल गैंग के सदस्यों के साथ विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा की एक्सल गैंग के 5 से 6 लोगों ने रोशन पर चाकू से हमला कर दिया है। इस हमले में रोशन के पीठ में चाकू के गंभीर निशान आए हैं। रोशन के साथ उसके दोस्त पंकज के साथ भी पाइप से मारपीट की गई है। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया गया है। घटना के बाद से ही एक्सल गैंग के मारपीट करने वाले आरोपी फरार चल रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक को पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया विवाद का कारण फोटो शूटिंग करना बताया जा रहा है। यह भी बात सामने आ रही है कि युवकों का पुराना विवाद भी था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच के बाद ही विवाद का कारण पता चल पाएगा।