नर्सिंग कॉलेज में नहीं कोई सुविधा, विधायक पांसे ने कार्यवाही के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र
बैतूल– जिले के नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन के दौरान बेहतर सुख सुविधा उपलब्ध किए जाने का दावा किया जाता है लेकिन यह दावे खोखले साबित हो रहे हैं। सुविधाओं के अभाव में विद्यार्थी का भविष्य अंधकार में है।ऐसा ही एक मामला मुलताई क्षेत्र के कामथ नर्सिंग कालेज का सामने आया है। इस मामले को लेकर मुलताई विधायक सुखदेव पांसे ने गंभीरता दिखाई है। कालेज प्रबंधन पर कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है। विधायक ने लिखे पत्र में बताया कि नेशनल कॉलेज एण्ड स्कूल ऑफ नर्सिंग , कामथ तहसील मुलताई जिला बैतूल की छात्रा कुमारी अंकिता साहू सहित संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन पत्र संलग्न है जिसमें इन्होंने नेशनल कॉलेज एण्ड स्कूल ऑफ नर्सिंग , कामथ तहसील मुलताई जिला बैतूल की जाँच कराये जाने हेतु निवेदन किया है । पत्र में बताया गया है कि नेशनल कॉलेज एण्ड स्कूल ऑफ नर्सिंग , कामथ ( मुलताई ) द्वारा प्रवेश के समय सभी छात्राओं को यह आवश्वासन दिया गया था कि सेलेबस , लैब सुविधा एवं क्लिनिकल प्रेक्टिस के लिए कॉलेज पूर्ण सुविधा उपलब्ध करवायेगा किन्तु आज दिनांक तक इन छात्राओं को कुछ सुविधायें दिखाई नही दी ना ही कॉलेज द्वारा पुस्तकालय की भी सुविधा नही दी गई । नेशनल कॉलेज अतः कृपया छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते एण्ड स्कूल ऑफ नर्सिंग , कामथ ( मुलताई ) में छात्राओं को उपरोक्त सुविधा दिलाये जाने हेतु नियमानुसार उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें ।
