बैतूल। फोरलेन पंखा के पास सरिया से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गया। हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया है। हादसे में ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरिया से भरा ट्रक क्रमांक एमपी-09-एचएफ-7848 बैतूल की ओर आ रहा था। ग्राम पंखा के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गया। हादसा रविवार शाम का बताया जा रहा है। हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया। उसे मामूली चोट आई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। ट्रक पुलिया के नीचे गिरने के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण हादसा हो गया।