धर्मांतरण की साजिश करने वालों पर चला पुलिस हंटर, 4 लोगों पर मामला दर्ज
बैतूल– भैसदेही क्षेत्रांतर्गत ग्राम उदामा में एक दावत के कार्यक्रम में धर्मांतरण की साजिश चल रही थी । धर्मांतरण करने वालों पर पुलिस का चाबूक चला है। चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार 19 फरवरी को दोपहर 3.00 बजे बैतूल और महाराष्ट्र से आये कुछ व्यक्तियों के द्वारा हिन्दू धर्म के खिलाफ अपशब्द कहे गये एवं धार्मिक भावनाओं को आहत किया घटना की गंभीरता को देखते हुए फरियादी राजू भलावी निवासी उदामा की रिपोर्ट पर तत्काल प्रभाव से अपराध क्र .64 / 2022 धारा 295 ए , 34 भादवि एवं इजाफा धारा 3 ( 1 ) T ST / SC एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए श् पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद बैतूल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी बैतूल के निर्देशन व एसडीओपी शिवचरण बोहित के मार्गदर्शन में अपराध विवेचना प्रारंभ की गयी । भैसदेही पुलिस टीम के द्वारा तलाश पतारसी करने के दौरान घटना घटित करने वाले आरोपियो 1. सायबू पिता शिवरतन इवने उम्र 50 साल नि . उदामा 2. विजय पिता श्यामराव जाधव उम्र 59 साल नि . कोठारा अमरावती 3. रूथबाई पति विजय जाधव उम्र 46 साल नि . कोठारा अमरावती 4 डेनी पाऊल पिता स्व . कैटी पाऊल उम्र 21 साल नि.सदर बैतूल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया , आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय बैतूल मे पेश किया गया । प्रकरण की विवेचना निरीक्षक तरन्नुम खान थाना प्रभारी भैसदेही एवं प्रउनि गजेन्द्रसिंह चौहान द्वारा की गई।