रेलवे पटरी पार करते समय फिसल गया युवक का पैर, कुछ समय में आने वाली थी ट्रेन
बैतूल – आमला के पास एक सब्जी व्यापारी रेल की पटरी पार करते वक्त पैर फिसलने से पटरी पर गिर गया जिससे युवक का पैर टूट गया और सर में गंभीर चोट आई है जिसे 108 की सहायता से आमला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मामला बीती रात का है सुबह जब रेल कर्मियों ने पटरी के किनारे घायल व्यक्ति पड़े होने की सूचना 108 स्टाफ रुपेश पाटेकर और राजेश मालवीय के साथ-साथ आरपीएफ एसआई नंदलाल यादव को मिलते ही मौके पर रवाना हुए रेल कर्मियों की सहायता से एवं 108 स्टाफ की मदद से युवक को सुरक्षित आमला के सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया युवक की हालत गंभीर होने पर उसे बैतूल के जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। घायल निलेश पिता शंकरराव अडलक 36 वर्ष वार्ड नं 10 आमला का निवासी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।