कच्ची महुआ शराब के अड्डे पर पुलिस ने बोला धावा
बैतूल– जिले में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने चिखलार क्षेत्र में दबिश देकर अवैध शराब बनाने वालों का भंडाफोड़ किया और हाथ शराब भट्टी को नष्ट किया है।जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , एसडीओपी बैतूल के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक अपाला सिंह , सउनि करन सिंह , आर सत्येंद्र, आर रविंद्र, आर मुकेश की टीम द्वारा शनिवार को हाथ भट्टी की कच्ची शराब बनाने की सूचना पर ग्राम चिखलार में दबिश दी गई। जिसमें मौके पर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब बनते हुए पाई गई किंतु आस पास कोई व्यक्ति नहीं मिला मौके पर शराब भट्टी को एवं लहान को नष्ट किया गया।