मुख्यालय सहित कई क्षेत्रों में बारिश, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें
बैतूल। पिछले दो दिनों से मावठा छाया हुआ है। शनिवार दोपहर को जिला मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में झमाझम मावठे की बारिश हो गई। बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आया है। आसमान में बादल छाए है। मौसम विभाग ने पिछले दो दिनों से जिले में बारिश होने की एडवायजरी जारी की थी और मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई। शनिवार दोपहर को आसमान में घने बादल छा गए और जिला मुख्यालय पर बारिश होना शुरू हो गई। 15 से 20 मिनट तक हल्की बारिश होते रही। बारिश से उमस बढ़ी, लेकिन तापमान में मामूली गिरावट आई है। बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरे खींच गई है। किसानों का कहना है कि बेमौसम हो रही बारिश से फसलों को नुकसान होने की आशंका बनी हुई है। कई किसानों ने रबी फसल पकने के बाद कटाई का काम भी प्रारंभ कर दिया है। बेमौसम हो रही बारिश ने किसानों की चिंता को और बढ़ा दिया है। किसानों का कहना है कि बारिश और ओलावृष्टि की स्थिति में फसलों को नुकसान होने की आशंका सबसे अधिक बनी है। हालांकि कुछ समय तक हल्की बारिश होने के बाद मौसम खुल गया। मौसम विभाग भोपाल ने जारी की गई एडवायजरी में बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान बैतूल में गरज चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।