बदला मौसम का मिजाज, बैतूल में बने बारिश के आसार
ज्ञानू लोखण्डे बैतूल
बैतूल– एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। अगले 24 घंटे के दौरान जिले में बारिश के आसार बने हैं। बारिश होने की स्थिति में फिर से ठंड के तेवर बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग भोपाल ने जारी की गई एडवाइजरी में बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान बैतूल, छिंदवाड़ा समेत अन्य जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। बुधवार रात ठंडी हवा चलने के कारण न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की है। गुरुवार का न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री दर्ज किया है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने की स्थिति में तापमान में गिरावट आने और ठंड के तेवर बढ़ने की संभावना है। बदलते मौसम के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। गेहूं सहित अन्य फसलें पकने की स्थिति में पहुंच चुकी है और बारिश होती है तो फसलों को नुकसान होने की अधिक आशंका है जिससे किसान अधिक चिंतित है।