MP Crime News : एमपी में प्रेम प्रसंग का ख़ौफ़नाक अंत, खबर पढ़कर कांप उठेगी रूह

MP Crime News: Horrific end of love affair in MP, the soul will tremble after reading the news.

MP Crime News :  मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। यहां एक शादीशुदा प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ पहले शारीरिक संबंध बनाए, फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर शव को घर के आंगन में दफना दिया। इतना ही नहीं, आरोपी तीन दिनों तक उसी कब्र के ऊपर खाट डालकर सोता रहा।

यह सनसनीखेज मामला निवाड़ी जिले के रजपुरा गांव का है। आरोपी का नाम रतिराम राजपूत बताया जा रहा है, जबकि मृतका रोहिणी राजपूत थी। दोनों के बीच शादी से पहले प्रेम संबंध थे। शादी के बाद भी रिश्ता जारी रहा, लेकिन जब रोहिणी ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो रतिराम ने शैतानी खेल खेल डाला।

 

2 अक्टूबर की रात बना खौफनाक सच

हत्या की रात रतिराम ने प्रेमिका को घर बुलाया। वहां पहले दोनों ने संबंध बनाए और फिर अचानक उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने अपने साथियों कालीचरण, मुकेश और ज्ञान सिंह की मदद से घर के फर्श में गड्ढा खोदा और शव को वहीं दफना दिया। ऊपर से मिट्टी और गोबर से फर्श लीपकर उसने खटिया डाल दी और आराम से तीन दिन तक उसी कब्र पर सोता रहा।

जब रोहिणी घर से गायब हुई तो उसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने शक के आधार पर रतिराम को पकड़ा और जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने दिल दहला देने वाला खुलासा कर दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घर की खुदाई कर शव बरामद कर लिया।

पुलिस हिरासत से फरार आरोपी

सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि हत्या की बात कबूलने के बाद भी रतिराम को चकरपुर पुलिस चौकी में साधारण निगरानी में रखा गया था। मौका पाकर वह शौच का बहाना बनाकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।

यह वारदात न सिर्फ निर्ममता की पराकाष्ठा है, बल्कि पुलिस की लापरवाही पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। एक तरफ प्रेमिका का शव घर में दफन था और आरोपी बेखौफ उसी के ऊपर सोता रहा — यह दृश्य मानवता को झकझोर देने वाला है। अब देखना होगा कि पुलिस इस दरिंदे प्रेमी को कब तक पकड़ पाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button