बेखौफ हो गए लुटेरे, भाजपा नेता के साथ 7 हजार की लूट
बैतूल। जिले में बदमाश इतने बेखौफ हो गए कि पुलिस का अब जरा भी डर नहीं बचा है। चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने लगे है। लूट का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां भाजपा नेता को रास्ते में रोककर उसके पास रखे रूपये लूटकर बदमाश फरार हो गए। लूट की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि देशबंधु वार्ड टिकारी निवासी भाजपा नेता और कोठीबाजार मंडल के नगर मंत्री और पार्षद पति नरेश जावलकर अपनी कोसमी स्थित फैक्ट्री से मंगलवार की शाम को गाढ़ाघाट मार्ग से घर आ रहे थे। गाढ़ाघाट रोड शीतला मैरिज लॉन के पास अज्ञात बाईक सवार युवकों ने रोका और जेब में रखे 7 हजार 300 रूपये की राशि लूट ली गई और आरोपी फरार हो गए। लूट की घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। भाजपा नेता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि घटना लगभग शाम 7 बजे की है। जब वे कोसमी से लौट रहे थे तब दो बाईक रास्ते में खड़ी थी और वहां चार अज्ञात युवक खड़े थे। मैं जैसे ही युवकों के करीब पहुंचा और उन्होंने रोका और दो लोगों ने पीछे से हाथ पकड़कर पेंट की जेब में रखे पैसे लूटकर भाग गए। भाजप नेता ने उनके साथ हुई लूट की घटना की जानकारी अपने साले संजय शेषकर कुलदीप सिंह चौहान को दी। बसंत पेट्रोल पंप के सामने पहुंचने पर भाजपा नेता ने डायल-100 को कॉल किया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती आरोपी भाग गए थे। कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि पार्षद ने उनके साथ हुई लूट की घटना की शिकायत थाने में कराई है। अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरोपियों की तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिले में कुछ दिनों से इस तरह की वारदातों में बढ़ोत्तरी हुई है। जहां पर लूट की घटना हुई है उस मार्ग से देर रात तक आवाजाही बनी रहती है और 7 बजे बहुत अधिक रात का समय नहीं हुआ था। इसके बावजूद भी लूटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। जिससे साफ समझ आ रहा है कि लूटेरों को पुलिस का जरा भी भय नहीं है। इसके पूर्व भी लूट चोरी सहित अन्य वारदातें हो चुकी है।