मुख्यमंत्री का किराड़ समाज ने किया सम्मान
क्षेत्र के लोगों ने बैतूल पहुंचकर की चर्चा
आठनेर- प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के बैतूल आगमन पर क्षेत्र के किराड़ समाज के पदाधिकारियों ने स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री चौहान ने कहा कि समाज के विकास में सभी का योगदान आवश्यक है सभी को आगे आकर गरीबों का जीवन बदलना होगा। साथ ही क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया। इस अवसर पर किराड़ महासभा के जिलाध्यक्ष श्री दयाल पटेल हारोडे, नवयुवक जिला अध्यक्ष मदनलाल डढोरे,मंशु चौरे, संतोष धाकड़, मनोहर लिल्होरे, कमलेश डढोरे, गुलाबचंद मायवाड, घनश्याम लिल्होरे, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे