युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बैतूल – झल्लार थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों में एक युवक ने खेत की झोपड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर झल्लार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कालडोंगरी में शिवप्रसाद पिता चिंदया पाडलीवार (18) निवासी कालडोंगरी ने आज सुबह अज्ञात कारणों से अपने खेत की झोपड़ी पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने का कारण अज्ञात है पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज करने और जांच के बाद ही आत्महत्या करने का कारण सामने आएगा फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।