सड़को पर रोमियों घूम रहे,रोज चोरियां हो रही और पुलिस सीडीआर निकालने में व्यस्त- विधायक
ज्ञानू लोखण्डे बैतूल
बैतूल– जिले में पुलिस व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। सड़कों पर रोमियो घूम रहे हैं । महिलाएं सुरक्षित नही है, प्रतिदिन चोरी ,लूट डकैती की घटनाएं हो रही है। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था करने के बजाय लोगों की सीडीआर निकालने में व्यस्त हैं। यह आरोप कांग्रेसी विधायक निलय डागा ने पत्रकार वार्ता में लगाया है। श्री डाँगा ने कहा कि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। इटारसी रोड से एटीएम को काटकर चोर पैसे ले गए इतने व्यस्ततम जगह में हुई वारदात से ऐसा लग रहा है कि यह पुलिस की मिलीभगत तो नहीं है। पुलिस विभाग द्वारा रानीपुर में बनाए जा रहे म्यूजियम को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। श्री डागा ने बताया कि म्यूजियम के लिए 50 लाख रुपए खर्च किए इसमें से 7 लाख पुलिस मुख्यालय भोपाल से मिले जिसमे से 5 लाख ही खर्च किये बाकी पैसे कहा है पता नही है। श्री डागा ने कहा कि म्यूजियम बनाने के लिए इतनी अधिक राशि आई कहां से यह सबसे बड़ा सवाल है।