बैतूल- गंज सब्जी मंडी में आगजनी की घटना में 6 कपड़ा दुकानें जलकर जलकर राख हो गई है। इस आगजनी की घटना में दुकान संचालकों को लाखों का नुकसान हुआ है। पीड़ितों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मुआवजा देने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की गंज मंडी में संचालित कपड़ा दुकानों में गुरुवार अलसुबह 4 बजे आग लग गई। आग से 6 दुखने जल गई है। आग बुझाने के लिए दमकल की 5 से 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। जब तक पर काबू पाया जाता सामान जलकर खाक हो गया था। आगजनी में दुकान संचालक आयुष राठौर को 6 लाख, संजय पवार को 10 लाख, वसीम खान को 4 लाख, वाहिद खान को 2 लाख, हर्ष पवार को 6 लाख, और पूजा डडारिया को 25 हजार का नुकसान हुआ है। सभी दुकान संचालो को लगभग 30 से 35 लाख का नुकसान होने की बात सामने आई है। पूरी दुकान संचालक कौन है कलेक्टर से राहत राशि देने की गुहार लगाई है।