रेणुका माता मंदिर में हुआ सवा लाख नवार्ण मंत्र जाप, हवन, पूजन और भंडारा
बैतूल- मुलताई क्षेत्र विकासखंड प्रभात पट्टन के ग्राम बिसनूर में आदर्श कोचिंग क्लासेस के छात्रों छात्राओं द्वारा मां रेणुका मंदिर बिसनूर में माघ नवरात्रि के पावन अवसर पर सवा लाख नवार्ण मंत्र का जाप ,हवन पूजन कर 56 प्रकार के भोग और महा आरती कर भंडारे का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य और क्षेत्र की खुशहाली के लिए रखा गया है। कार्यक्रम में ग्राम सिरडी के गरीब परिवार से सीआरपीएफ में लगे रुपेश कुबड़े का सम्मान किया। कार्यक्रम में रेणुका मंदिर के अध्यक्ष पांडुरंग माकोड़े, सरपंच पांडुरंग कोसे, वरिष्ठ शिक्षक परसराम मायवाडे, दिलीप बारपेटे, नितेश सोलंकी, संदीप साहू, सुधाकर मालवीय, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम के प्रेरक रघुनाथ लोखंडे शिक्षक ने बताया कि भौतिकता के साथ-साथ कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को अध्यात्म से जुड़ने की एक पहल है।