12 फरवरी को बैतूल आएंगे मुख्यमंत्री, तैयारियां शुरू
बैतूल- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 फरवरी को बैतूल आएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय पर किसानों को फसल ऋण वितरित कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री श्री चौहान 12 फरवरी को बैतूल आएंगे। मुख्यमंत्री किसानों को स्वयं अपने हाथों से बीमे की राशि वितरित करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड में सीएम के आगमन को लेकर हेलीपैड बनाया जा रहा है। रविवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड की जमीन को समतल किया और पानी की सिंचाई कि यहां हेलीपैड बनाया जा रहा है। जहा सीएम का हेलीकॉप्टर उतरेगा। फसल बीमा वितरण कार्यक्रम पुलिस ग्राउंड में हो सकता है। आपको बता दे कि यह सीएम का कार्यक्रम संभावित है। अभी अधिकृत दौरा कार्यक्रम नहीं आया है।