गढा डेम के प्रभावितो को विशेष पैकेज देने को लेकर विधायक,पूर्व सांसद जल संसाधन मंत्री से मिले
गढा डेम प्रभावितो के लिए विषेष पैकेज – जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से मुलाकात के दौरान विधायक डा.योगेष पंडाग्रे और पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने बैतूल ब्लाक मे बनने वाले गढा डेम के डूब प्रभावित किसानो को विषेष पैकेज देने के मुददे पर भी चर्चा की। दोनो नेताओ ने बताया कि वर्तमान में किसानो को दिया जा रहा मुआवजा बाजार मूल्य से काफी कम है। उन्होने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय में गाईडलाईन में 20 प्रतिषत कमी करने से मुआवजा कम बन रहा है। इस बात को लेकर डूब प्रभावित किसानो में भी आक्रोष है। दोनो मुददो पर सैद्वांतिक सहमति जताते हुए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने आष्वस्त किया कि विभागीय बैठक में इस मामले में अनुमोदन कर मुख्यमंत्री के पास प्रस्ताव भेजेगें। उन्होने यह भी आष्वासन दिया कि इस सबंध में बैतूल जिले के प्रतिनिधि मंडल के साथ वे स्वयं मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान के पास शीघ्र ही जाएगें। गौरतलब है कि इस मामले को लेकर सांसद दुर्गादास उइके , पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, विधायक डा.योगेष पंडाग्रे पूर्व में भी मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान से मिल चुके है।