बैतूल- मुलताई ग्रामीण क्षेत्रों से ट्रेक्टर व मोटरसायकल की चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था । पुलिस को चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। चोरी की घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से लाखों का सामान बरामद किया है। थाना क्षेत्रान्तर्गत हो रही चोरीयों की घटना को गंभीरता से देखते हुये पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद बैतूल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी एसडीओपी नम्रता सोधिया के मार्गदर्शन में अज्ञात गिरोह व चोरी गये ट्रेक्टर व मोटरसायकलों की तलाश पतारसी हेतु पुलिस टीम का गठन किया जाकर विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई तथा उक्त वारदातों के संबंध में मुखबिरों से प्राप्त सूचना व प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर उक्त वारदातों का खुलासा करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है । है वारदात तरीका : – उक्त गिरोह के द्वारा ग्रामीण अंचलों में दिन के समय भ्रमण किया जाकर खेत खलिहानों में खड़े नये ट्रेक्टरों एवं घर के सामने खड़ी मोटरसायकलों पर निगाह रखी जाती थी तथा एक मोटरसायकल को आरोपीयों ने पहचान वालो से ही लेकर उसकी डुप्लीकेट चाबी बनाकर मोटरसायकल को वापस कर दिया गया एवं मौका देखकर उस मोटरसायकल की ही चोरी कर ली गई तथा ग्रामीण क्षेत्रों में नये ट्रेक्टरों पर निगाह रखी जाकर उक्त ट्रेक्टरों को सूने स्थान पर खड़ा पाकर चोरी कर लिया जाता था । उक्त गिरोह के द्वारा खासतौर पर महिन्द्रा कंपनी के ही ट्रेक्टर चोरी किया जा रहा था । वारदात के आरोपीगण : – 1- ( गिरोह का सरगना ) मनीष पिता झनकलाल गोहिते 28 साल नि चिल्हाटी , 2 – राजू पिता संतोष मरकाम 21 साल नि चाटवा थाना पांढुर्णा जिला छिन्दवाड़ा , 3 – दीपक पिता गेंदलाल इवनाती 21 साल नि सिराठा थाना पांदुर्णा जिला छिन्दवाड़ा , 4- सूरज पिता बालकृष्ण भलावी 19 साल नि गोरलीखापा थाना पांढुर्णा जिला छिन्दवाड़ा , 5- सोहन पिता हरिकिशन इवने 22 साल नि चिल्हाटी बरामद
संपत्ति : – 1- महिन्द्रा कंपनी के 02 ट्रेक्टर कीमती 7 लाख रूपये , 2- हीरो कंपनी की 02 एचएफ डीलक्स मोटरसायकल कीमती 1.40 लाख रूपये , 3 बजाज कंपनी की 01 पल्सर मोटरसायकल कीमती 1.10 लाख रूपये 4 बजाज कंपनी की 02 प्लेटिना मोटरसायकल कीमती 1.50 लाख रूपये , 5- बजाज कंपनी की 01 सीटी 100 मोटरसायकल कीमती 1.10 लाख रूपये । घटना में प्रयुक्त वाहन : – 1 महिन्द्रा कंपनी का 01 ट्रेक्टर कीमती 7 लाख रूपये , 2 महिन्द्रा कंपनी की बोलेरो पीकअप कीमती 12 लाख रूपये , 3- बजाज कंपनी की 01 पल्सर मोटरसायकल कीमती 1.25 लाख रूपये , 4- यामाहा कंपनी की 01 एफजेड मोटरसायकल कीमती 1.10 लाख रूपये । बरामद संपत्ति की कुल कीमत : – करीबन 40 लाख रूपये । महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक सुनील लाटा , निरीक्षक संतोष पन्द्रे थाना आमला , उपनिरी नीरज पाल प्रभारी दुनावा उपनिरी उत्तमनंदन मस्तकार प्रभारी पट्टन , उपनिरी राजेन्द्र राजवंशी प्रभारी सायबर सेल , उपनिरी बसंत अहाके प्रभारी बोड़खी प्रआर मनोज डेहरिया थाना आमला , प्रआर नीलेश सोनी , प्रआर अंकित अग्निहोत्री , आर रोहित , आर विवेक , आर विवेक थाना आमला , आर तिलक , आर अविनेश , आर दीपेन्द्र बैतूल आर राजेन्द्र बैतूल , आर गोपाल की रही है ।