सेवानिवृत्त होने पर शिक्षक को दी गई विदाई
बैतूल- वैसे तो शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते हैं। जिससे समाज सशक्त और मजबूत होता है। शिक्षकों द्वारा दी जा रही शिक्षा विद्यार्थियों को आगे अग्रसर होने में मदद करती है।
एकिकृत शा.मा.शाला जामठी संकुल बिसनूर वि.खं.प्रभातपट्टण मे कार्यरत प्रधान पाठक नामदेव धोटे सेवानिवृत्त हो गए इस अवसर पर विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निरज गलफट (वि.खं.स्रोत समन्वयक) अध्यक्ष आमराज़ सिरसाम, उपाध्यक्ष मदनलाल मासोदकर एवं संकुल शालाओ से भी शिक्षकों की उपस्थिति थे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सेवानिवृत्त हुए शिक्षक के कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए सभी ने सराहना की है। विदाई समारोह में मारोती तायडे, माकोडे, गज्जलवार,फोटफडे, काशीनाथ धोटे,जी.आर.मालवीय,भुपून्द्र सिंह उइके,खासदेव जी, अरविंद गलफट ने साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान पत्र का वाचन कमलेश सोनारे ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक अरविंद गलफट का जन्मदिन भी मनाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक नामदेव कोसे ने किया।