Advertisement

यात्री बस पलटने से 5 लोग घायल, बड़ा हादसा टला

(ज्ञानू लोखण्डे)

बैतूल । चिचोली थाना क्षेत्र में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई । हादसे में 5 यात्री घायल हो गए है । घायलों को उपचार के लिए चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती किया गया । चिचोली थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि बीजादेही से बैतूल आ रही गुरूसाहब यात्री बस एमपी 48 – पी -195 बोन्द्री के पास बस अनियंत्रत होकर पलट गई । बस पलटते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई । स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला । सूचना मिलते ही चिचोली पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई । चिचोली थाना प्रभारी श्री सोनी ने बताया कि बस की स्टेयरिंग में कोई समस्या आने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट जाने की जानकारी सामने आई है । कुछ अन्य यात्रियों को भी हल्की चोट लगी है , लेकिन पांच लोगों को पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है । थ अधिक चोट लगने के कारण उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती किया है । घायलों में सुमित इवने 15 वर्ष, सुबेराम काजले 23 वर्ष, रामविलास कमरे, सद्दू उइके, रमेश वरकड़े शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button