खेतों से मोटर पंप चोरी करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
बैतूल- किसानों के खेतों से सिंचाई पंप चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चौकी दुनावा क्षेत्र से सिंचाई मोटर व इंजन चोरी करने वाले आरोपीयों पकड़ा है जिनके पास से किया 70 हजार मसरूका बरामद किया है। चौकी दुनावा थाना मुलताई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सर्रई में 27 जनवरी दरम्यानी रात में कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा फरियादी के खेत में लगी सिंचाई मोटर तथा इसी दिनांक घटना समय को एक अन्य फरियादी के खेत से इंजिन चोरी कर लिया गया था । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय सिमाला प्रसाद बैतूल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीरज सोनी बैतूल के निर्देशन व एसडीओपी महोदय नम्रता सोधिया के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपीयों व चोरी गये मसरूका की तलाश पतारसी हेतु पुलिस टीम गठित कर सरगर्मी से तलाश पतारसी प्रारंभ की गई थी । पुलिस टीम के द्वारा तलाश पतारसी के दौरान मुखबिरों द्वारा प्राप्त सूचना पर संदेही 1 – मुकेश उइके पिता शिवराम उइके 26 साल , 2 – संदीप धुर्वे पिता रमजन धुर्वे 25 साल , 3 – इंद्रपाल उर्फ लड्डू उइके पिता भीमराव उइके 27 साल सभी निवासी ग्राम सर्रई चौकी दुनावा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी किया जाना स्वीकार किया गया । जिनके कब्जे से चोरी गई सिंचाई मोटर एक्वाटेक कंपनी 5 एचपी कीमती 20 हजार एवं इंजिन ग्रीव्स मॉडल कंपनी का कीमती 30 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल टीव्हीएस मैक्स कीमती 20 हजार रूपये की बरामद कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है । आरोपियों को पकड़ने में उपनिरी नीरज पाल , प्रआर 239 मेजर मर्सकोले , आर रामराव पन्द्रे , सैनिक हजारी रघुवंशी , सैनिक विजय रघुवंशी महत्वपूर्ण भूमिका रही।