Advertisement

7 हजार के लेनदेन को लेकर की थी महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

  • बैतूल- पुलिस ने महिला की हत्या की गुत्थी को समझा दिया है। 7 हजार के लेनदेन को लेकर महिला की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 21 सितंबर को फरियादी लता बाई उइके ने रिपोर्ट कि मेरी माँ सम्मी इबने पति परन्तु इवने उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम डुलारिया घर पर अकेली रहती थी। 20 सितंबर की रात्री को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मां सम्मी बाई इवने को घर पर साड़ी के पल्लू से गला घोटकर व सिर मे वार कर हत्या कर दिया कि रिपोर्ट पर थाना मोहदा मे अज्ञात के खिलाफ धारा 302 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। घटना की सूचना प्राप्त होने पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद एवं एस.डी.ओ.पी. (पु.) भैसदेही एस.सी. बोहित ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों को हत्या का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिये गये। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी भूमा उर्फ शंकर सयामे पिता बाबू सयामे जाति गौंड उम्र 55 वर्ष निवासी डुलारिया को ग्राम आठवा से विधीबत गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ मे बताया कि मृतिका सम्मी इवने से 7000 रूपये की लेन देन का विवाद विवाद था। विवाद में महिला की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी को न्यायालय भैसदेही में पेश किया गया।
    आरोपी को पकड़ने में थाना मोहदा के कार्य, उनि कैंडिया धुर्वे, कार्य. प्रआर, 472 रोहित तेकाम, कार्य. प्रआर. 07 रमेश तेकाम, कार्य प्रआर 209 अनिल धुर्वे, आर. 646 प्रफुल धुर्वे, आर. 655 उमेश विश्वकर्मा की भूमिका रही।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button