बैतूल- ग्राम मोहदा थाना क्षेत्र के ग्राम डुलारिया में एक महिला की हत्या हो गई है। एसपी सिमाला प्रसाद सहित पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार 21 सितम्बर को ग्राम डूलारिया में महिला सम्मी इवने पति स्व. परन्तु इवने उम्र 50वर्ष की संदिग्ध हालत में महिला का शव उसके घर में पहले कमरे के पलंग में मिला है। महिला के गले में साड़ी का फंदा और सिर में चोट के निशान थे। जिससे कि खून आ रहा था थाने को सूचना पर एफआईआर दर्ज कर पंचनामा बनाकर पी.एम. करवाया गया उपरोक्त घटनास्थल का निरीक्षण आज पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा ग्राम डूलारिया पहुंच किया। अधीक्षक ने मृतक के परिजनों से विस्तार में चर्चा की गई , सभी पहलू से विवेचकओं को जांच करने के निर्देश दिए तथा जल्द से जल्द अपराध का खुलासा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी मोहदा रविकांत डेहरिया एवं थाने का पुलिस स्टाफ उपस्थित था।