बैतूल। दो से तीन दिन तक मौसम खुला होने के बाद फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है।बुधवार शाम 4 बजे से ही बारिश होने शुरू हो गई। रात 8 बजे से झमाझम बारिश जारी है। गुरुवार को भी बारिश से राहत की संभावना नही है। बुधवार बीती रात को चिचोली और आमला में झमाझम बारिश हुई है। इसके अलावा अन्य ब्लॉकों में भी हल्की बारिश होने के समाचार मिले है। अगले 24 घंटे के दौरान बैतूल जिले के कुछ क्षेत्रों में फिर बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम खुलने के बाद जिलेवासियों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन एक बार फिर नया सिस्टम बनने के बाद मौसम का मिजाज बिगड़ गया। मंगलवार की रात को कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात से बुधवार सुबह 8 बजे तक बैतूल में 0.8, चिचोली 27.2, शाहपुर 3.0, आमला 11.0, भैंसदेही 6.0, भीमपुर 6.0 मिलीमीटर बारिश हुई है। जिले में अब तक 62 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष 944.6 अर्थात 37 इंच ही बारिश हो पाई थी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 20 सितंबर से नया सिस्टम बना है, जिससे अगले दो-तीन दिनों तक जिले के कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है। सितंबर-अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई होने की संभावना है।