बैतूल- गजोधर भैया अपनी जिंदगी के मंच से उतर गए। सामने लोग बैठे रहे और काला पर्दा झूल गया। राजू श्रीवास्तव की बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने की खबरें बनते-बनाते आखिरी खबर आ गई। बुधवार सुबह 10 बजे के करीब दिल्ली एम्स में उनका निधन हो गया। राजू श्रीवास्तव बैतूल भी आए थे जिन्होंने जिले वासियों को अपनी कॉमेडी से ठहाके लगाकर लोटपोट कर दिया था। जानकारी के अनुसार यूथ एसोसिएशन द्वारा चैरिटी सो आयोजित किया गया था जिसमें शामिल होने के लिए सन 2010 में राजू श्रीवास्तव बैतूल आये थे। राजू श्रीवास्तव ने भोजन शाला में कुछ राशि देकर गरीबों को भोजन भी करवाया था।