बैतूल- मध्य प्रदेश सीहोर जिले के प्रसिद्ध शिव पुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा बैतूल आ रहे है। श्री मिश्रा के आगमन को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर 2022 को पंडित प्रदीप मिश्रा बैतूल आएंगे जो 18 दिसंबर तक रहेंगे। बैतूल बाजार रोड स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम के पास शिव पुराण कथा वाचन का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि पंडित मिश्रा भगवान शिव की विधिवत पूजा- अर्चना करने के बारे में जानकारी देते और पूजा पाठ के माध्यम से लोगों की परेशानियां भी दूर करने की जानकारी देते हैं। बैतूल जिले में भी अब पंडित मिश्रा के बड़ी सँख्या अनुयाई मौजूद है।