केन्द्र व राज्य सरकार का उददेश्य लोगो को मिले सस्ती स्वास्थ सुविधाएं – हेमंत खंडेलवाल

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

  • बैतूल। आम जनता को सस्ती स्वास्थ सुविधा देने के लिए केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार द्वारा अनेक योजनाएं लागू की गई है जिनका लाभ भी मिल रहा है। उक्त विचार पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने सोमवार को जिला कार्यालय विजय भवन में सेवा पखवाडा के तहत चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर , पिछडा वर्ग मोर्चा के नेत्र जांच शिविर शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक डा.योगेश पंडाग्रे, नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर, शिविर प्रभारी डा.महेन्द्र सिंह चौहान, संयोजक डा.कमलेश रघुवंशी, पिछडा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष संजू सोलंकी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। श्री खंडेलवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार की आयुष्मान योजना दुनिया की सबसे बडी स्वास्थ कवरेज योजना है। आज इस योजना का लाभ देश के लाखो लोग ले रहे है। उन्होने कहा कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद स्वास्थ सुविधाएं बढ रही है। विधायक डा.योगेश पंडाग्रे ने चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा सेवा पखवाडा के तहत निशुल्क स्वास्थ शिविर लगाने की प्रशंसा करते हुए कहा कि भाजपा आम लोगो के जीवन में बदलाव लाना चाहती है। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री गरीबो के मसीहा बन कर आए है। डा.योगेश पंडाग्रे नेे कहा कि कोरोना काल में सरकार ने जिस तरह की योजना बनाकर काम किया उसकी पूरी दुनिया में सराहना हुई है। निशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर में 500 से अधिक लोगो का परीक्षण कर उपचार किया गया। वही नेत्र जांच शिविर में लगभग देड सौ मरीजो का परीक्षण किया गया। शिविर में डा.योगेश पंडाग्रे, डा.महेन्द्र सिंह चौहान,डा.कमलेश रघुवंशी, डा.नितीन राठी, डा.पुनीत श्रीवास्तव, डा.नूतन राठी, डा. अरूण जयसिंगपुरे, डा.विनय चौहान, डा.उदय चिकोटिया, डा.रवि कदम, डा अरूणा चौहान, डा.कृष्णा मौसिख, डा.प्रीति कदम द्वारा स्वास्थ परीक्षण व उपचार किया गया। इसी तरह नेत्र रोगियो का नेत्र चिकित्सक डा.जयदीप सिंह पोपली द्वारा परीक्षण व उपचार किया गया। शिविर को सफल बनाने में चिकित्सा प्रकोष्ठ के डा. प्रणील पंवार, डा.धीरज मालवीय, डा.संदीप परिहार, डा.उत्पल राय, डा.कृष्णा धोटे, डा.रवि जगदेव, पिछडा वर्ग मोर्चा के ओमप्रकाश सरले, चंद्रकिशोर देशमुख, अर्जून यादव,नितेश सोनी, दिनेश यादव, सौरभ सूर्यवंशी, लोेकेश जौने, एकनाथ नरवरे, पवन आर्य इत्यादि का योगदान रहा ।
  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button