बैतूल। जिला अस्पताल में बिजली फिटिंग की व्यवस्था ठीक नहीं है। रविवार दोपहर को सफाई करते समय महिला कर्मचारी को करंट लग गया। महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अस्पताल की सफाई कर्मचारी ज्योति डोंगरे रविवार दोपहर को पीआईसीयू में सफाई का काम कर रही थी। सफाई करते समय महिला को करंट का जोरदार झटका लग गया और महिला बेहोश हो गई। अस्पताल के स्टॉफ ने महिला को उपचार के लिए महिला मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि अस्पताल में बिजली फिटिंग सहित अन्य व्यवस्था को लेकर इंजीनियर मौजूद है। इसके बादजूद भी अस्पताल की बिजली फिटिंग दुरूस्त नहीं है। कई जगह खुले तार पड़े हुए है। इन तारों से हमेशा ही करंट लगने का खतरा बना रहता है।