बैतूल। जिला अस्पताल में सीजर ऑपरेशन के बाद हुई महिला की मौत मामले की जांच रिपोर्ट आखिरकार रविवार को कलेक्टर को सौंप दी है। कलेक्टर सोमवार को रिपोर्ट की जांच करेंगे। अगर डॉक्टर की लापरवाही मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि ग्राम हिंगना निवासी दीपिका तोमर मायके घोड़ाडोंगरी आई थी। महिला को प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल भर्ती किया गया। डॉक्टर वंदना धाकड़ ने महिला का सीजर ऑपरेशन करना बताया और पांच हजार रूपए की मांग की। जब तक रूपए नहीं दिए ऑपरेशन रोक कर रखा। परिजनों ने डॉक्टर को पैसे दिए और इसके बाद आपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद महिला की तबियत बिगड़ गई और मौत हो गई। परिजनों ने उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर से की। कलेक्टर अमरबीर सिंह बैस ने इस मामले की 48 घंटे में जांच के निर्देश दिए थे। 48 घंटे में तो जांच रिपोर्ट तैयार नहीं हुई और रिपोर्ट तैयार करने के लिए 5 दिन का समय लग गया। सीएमएचओ डॉ.एके तिवारी ने बताया कि महिला के मौत मामले की जांच रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को भेज दी गई है। सोमवार को कलेक्टर रिपोर्ट की जांच करेंगे। जांच रिपोर्ट में अस्पताल के स्टॉफ, डॉक्टर और मृतिका महिला के परिजनों के बयान दर्ज किए है। आगे की कार्यवाही कलेक्टर द्वारा की जाएगी।