बैतूल। इस वर्ष हो रही बारिश ने कई वर्षो के रिकार्ड ध्वस्त कर दिए है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 23 इंच बारिश अधिक हुई है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरूवार से शुक्रवार 8 बजे तक बैतूल में 7.6, घोड़ाडोंगी 4.0, चिचोली 6.2, मुलताई 1.0, प्रभातपट्टन 6.0, आमला 7.0, भैसदेही 6.0, भीमपुर 12.0 मिमी बारिश दर्ज की है। अब तक जिले में 1527.0 यानी 61 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष 37 इंच बारिश हो पाई थी। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 23 इंच बारिश अधिक हो गई है। शुक्रवार सुबह मौसम विभाग भोपाल ने जारी की गई एडवायजरी में बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान बैतूल में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। सुबह मौसम खुला था लेकिन दोपहर 3:00 बजे जिला मुख्यालय पर झमाझम बारिश होना शुरू हो गई।
जिले से कब होगी मानसून की विदाई लगातार बारिश के कारण लोग परेशान हो गए हैं। अब जिले वासियों के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि मानसून की विदाई कब होगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल बारिश से राहत की कोई संभावना नहीं है। अभी और कुछ नए सिस्टम बनने वाले हैं और रुक-रुक कर बारिश होते रहेगी। सितंबर माह के आखिरी और अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में जिले से मानसून की विदाई होने की संभावना है।