धरना प्रदर्शन के दौरान सरकार पर खूब बरसे अध्यापक: कहा पुलिस की लाठियों से डरने वाले नहीं
बैतूल- अपनी लंबित मांगे पूरी नहीं होने और धरना प्रदर्शन के दौरान अध्यापकों पर लाठियां बरसाई जाने के विरोध में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरना प्रदर्शन में आजाद अध्यापक सरकार पर खूब बरसे । अध्यापकों का कहना है कि 13 सितंबर 2022 को भोपाल में हुए धरना प्रदर्शन के दौरान सुखी सेवनिया पर पुलिस बल द्वारा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं पर लाठीचार्ज कर बर्बरता दिखाई है। सरकार के इस रवैया से अध्यापकों में खासा आक्रोश है। धरना प्रदर्शन पर बैठे अध्यापकों का कहना है कि सरकार चाहे कितनी भी डरा धमकाये हम डरने वाले नहीं हैं। इस बार आर-पार की लड़ाई के लिए सब तैयार है। अध्यापकों की मांग है कि अपनी पुरानी पेंशन लागू करवाने , क्रमोन्नति , पदोन्नति समयमान वेतनमान, अनुकंपा नियुक्ति, जैसे मुद्दे शामिल है। आज के धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष विनय सिंह राठौर जिला उपाध्यक्ष राजेश गंगारे भीमपुर ब्लॉक अध्यक्ष आजाद राजपूत ,काशीराम बिहारी ,मुकेश उपराले जिला सचिव ,दिनेश वर्मा ,जयपाल बारबेटे, संगीता सोलंकी, करमचंद नरवर ,मोतीलाल सेलूकर ,महादेव काशदेकर, दीया लाल , रंजना डोंगरे ,नानूराम यादव, प्रदीप वागादरे ,मोतीलाल सेलूकर ,कल्लू सिंह पांसे , राजकुमारी पतेती , चौहान ,देवानंद धुर्वे ,लख्मीचंद लिलोरे ,के साथ ही अनेक शिक्षक साथी उपस्थित रहे।