Advertisement

14 सितंबर 2022 का राशिफल: तुला समेत इन राशियों के लोग नौकरी में न लें कोई रिस्क, बहुत बचकर पार करें समय

  • ग्रहों की स्थिति-राहु और चंद्रमा ग्रहण योग बनाकर मेष राशि में चल रहे हैं। मंगल वृषभ राशि में चल रहे हैं। सूर्य और शुक्र सिंह राशि में चल रहे हैं। वक्री बुध कन्‍या राशि में चल रहे हैं। केतु तुला राशि में, शनि मकर राशि में और गुरु मीन राशि में चल रहे हैं। शनि और गुरु भी वक्री चल रहे हैं।

    राशिफल-
    मेष-नकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। जीवन में थोड़ा अवसाद महसूस करेंगे। प्रेम और संतान की स्थिति ठीक रहेगी। व्‍यापार भी आपका सही चलता रहेगा लेकिन महसूस नहीं करेंगे। काली वस्‍तु का दान करें।

    वृषभ-अज्ञात भय सताएगा। सिरदर्द, नेत्र पीड़ा परेशान करेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से लगभग ठीक चलेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

    मिथुन-मन अतृप्‍त महसूस करेगा जबकि कोई कमी नहीं रहेगी। यात्रा में कष्‍ट संभव है। प्रेम और संतान की स्थिति लगभग ठीक है। व्‍यापार भी ठीक चलता रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।
    कर्क-पिता के स्‍वास्‍थ्‍य और पैतृक सम्‍पत्ति पर ध्‍यान दें। कोर्ट-कचहरी में हार का सामना करना पड़ सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति लगभग ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय कहा जाएगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

    सिंह-यात्रा में कष्‍ट, धर्म-कर्म से विमुख दिखाई देंगे। स्‍वास्‍थ्‍य लगभग ठीक है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार भी मध्‍यम चल रहा है। काली वस्‍तु का दान करें।

    कन्‍या-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। किसी तरह का रिस्‍क न लें। चाहे स्‍वास्‍थ्‍य का मामला हो या किसी भी तरह का मामला हो। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान, व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

    तुला-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। नया व्‍यापार करने से बचें। नौकरी में कोई रिस्‍क न लें। उदर रोग से परेशानी दिख रही है। प्रेम, संतान, व्‍यापार मध्‍यम है। लाल वस्‍तु का दान करें।

    वृश्चिक-शत्रु परास्‍त होंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा लेकिन डिस्‍टर्बेंस बना रहेगा। पेट के निचले हिस्‍से और पैरों की दिक्‍कत दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापार लगभग ठीक रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

    धनु-मानसिक क्‍लेश बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान, व्‍यापार मध्‍यम है। काली वस्‍तु का दान करें।

    मकर-घरेलू सुख बाधित रहेगा। नकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा घर में। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में समस्‍या होगी। स्‍वास्‍थ्‍य भी मध्‍यम है। रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान की स्थिति लगभग ठीक है। व्‍यापार भी आपका ठीक-ठाक रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

    कुंभ-व्‍यापारिक उथल-पुथल मचा रहेगा। थोड़ा सा नकारात्‍मक ऊर्जा का संचार हो सकता है। अपनो के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर मन परेशान रहेगा। नाक-कान-गला की परेशानी स्‍वयं को भी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

    मीन-मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति भी बहुत अच्‍छी नहीं है। मध्‍यम कही जाएगी। व्‍यापार लगभग ठीक रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।
    राशिफल सोर्स हिंदुस्तान

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button