कांग्रेस ने RSS की जलती ड्रेस पोस्ट की:लिखा- नफरत से मुक्ति में 145 दिन बाकी; संघ बोला- इनके बाप-दादा ने भी यही कोशिश की
इस पर RSS ने कहा- इनके बाप-दादा ने संघ का बहुत तिरस्कार किया, लेकिन संघ रुका नहीं। वहीं, भाजपा ने कांग्रेस पर सिख विरोधी दंगे भड़काने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस की इस पोस्ट में खाकी का निक्कर एक कोने से जल रहा है। नीचे लिखा है, ‘145 दिन बाकी हैं।’ फोटो के साथ कांग्रेस ने कैप्शन दिया है- ‘देश को नफरत के चंगुल से मुक्त कराने और भाजपा-RSS के डैमेज की भरपाई के हमारे लक्ष्य पर हम धीरे-धीरे पहुंच ही जाएंगे।’
RSS ने कहा- कांग्रेस लोगों को नफरत से जोड़ना चाहती है
RSS के सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने सोमवार को रायपुर में इसका जवाब दिया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे लोगों को नफरत से जोड़ना चाहते हैं। उनके बाप-दादा ने संघ का तिरस्कार किया और अपनी पूरी ताकत के साथ संघ को रोकने का प्रयास किया, लेकिन संघ रुका नहीं, संघ लगातार बढ़ रहा है।
भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को सिख दंगों की याद दिलाई
इसके बाद भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को निशाने पर ले लिया। साउथ बेंगलुरु से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या, असम के सीएम हेमंत बिस्व सरमा, दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा समेत कई नेताओं ने कहा कि आखिर कांग्रेस मान ही गई कि वही देश जलाती है।
तेजस्वी सूर्या ने कहा- कांग्रेस ने हिंसा का आह्वान किया है
साउथ बेंगलुरु से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, ‘कांग्रेस ने 1984 में दिल्ली को आग लगाई। कांग्रेस के ईकोसिस्टम ने 2002 में गोधरा में 59 कारसेवकों को जिंदा जला दिया। आज एक बार फिर इन्होंने हिंसा का आह्वान किया है। राहुल गांधी भारत सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं और उनके नेतृत्व में कांग्रेस ऐसी पार्टी हो गई है जिसे संवैधानिक तरीकों में भरोसा ही नहीं रह गया है।’
न्यूज़ सोर्स दैनिक भास्कर