4 किशोरियों के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में आया नया मोड़
बैतूल– खेड़ीसावलीगढ़ में जुलूस के दौरान 4 किशोरियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। अब इस पूरे मामले में नया मोड़ सामने आया है। शिकायत के बाद खेड़ी चौकी पुलिस ने सोमवार को युवकों को चौकी बुलाया गया । अमित गिरी राज गिरी संजय गिरी अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। पुलिस का कहना है कि 7 सितंबर को निकले जुलूस में 4 किशोरियों उनके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। यह पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच के बाद ही पूरे मामले में खुलासा हो पाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।