महानगरों की तर्ज पर बनेगी बैतूल की चौपाटी- हेमंत खण्डेलवाल

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

  • ज्ञानू लोखण्डे
    बैतूल- शहर के नेहरू पार्क के पास बनी चौपाटी के जल्द दिन फिरने वाले हैं। महानगरों की तर्ज पर चौपाटी का निर्माण किया जाएगा। बेतरतीब लग रही दुकानों को व्यवस्थित लगाया जाएगा। चौपाटी पर दुकान संचालक अब ड्रेस कोड में नजर आएंगे। यहाँ बाते पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने बैठक में कही। गुरुवार को चौपाटी दुकान संचालकों की बैठक ली गई जिसमें सांसद दुर्गादास उईके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, विक्रम वैध, नगर पालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक में पूर्व सांसद श्री खंडेलवाल ने कहा कि बैतूल की चौपाटी को महानगरों की चौपाटी की तरह बनाया जाएगा। दुकान संचालकों से कहा कि अपनी-अपनी दुकानों का रंग रोगन करें। सभी दुकानों की नंबरिंग की जाएगी। दुकान संचालकों को ड्रेस कोड सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। नगर पालिका द्वारा टीन शेड, पानी , साफ सफाई सहित अन्य की व्यवस्था बनाई जाएगी। शाम के समय चौपाटी नो व्हीकल जोन होगी। असामाजिक तत्व पर नकेल कसने के लिए पूरी चौपाटी को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। संभावना है कि जल्दी ही बैतूल की चौपाटी नए लुक में दिखेगी।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button