भोपाल में अखबार पर पोहा-समोसा परोसने पर रोक
![](/wp-content/uploads/2022/09/IMG_20220905_220857-e1662396084406.jpg)
अखबारी कागज पर दे खाना, तो बोलो ना-ना
कैम्पेन के तहत न्यूज पेपर पर समोसे, पोहा आदि खाद्य पदार्थ देने या परोसने से रोकने का अभियान चलाया जाएगा। होटल, ठेलों और फूड स्ट्रीट में इसे लेकर पंपलेट लगाए जाएंगे। फूड आयटम बेचने वाले दुकानदारों से इस संबंध में शपथ-पत्र लिया जाएगा। दुकानदार इस बात का शपथ पत्र देंगे कि वे अखबार का उपयोग खाद्य सामग्री को बनाने, रखने, परोसने में नहीं करेंगे। कलेक्टर ने अभियान की शुरुआत करते हुए अखबार का भोजन से जुड़ा उपयोग बंद करने के निर्देश दिए हैं।
न्यूज़ सोर्स दैनिक भास्कर