बैतूल- वर्तमान में 5 जी को लेकर भले ही जोर शोर से चर्चा चल रही है लेकिन हकीकत यह है कि जिले के कई गावों में मोबाइल नेटवर्क नही है। राहत की बात यह है अब जिस क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क बीएसएनल मोबाइल टावर लगाएगी। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में बीएसएनएल के अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के मोबाइल नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में बीएसएनएल द्वारा 4जी मोबाइल टावर लगाने की कार्ययोजना है। जिसके तहत अभी तक 272 स्थानों का चिन्हांकन किया गया है। कलेक्टर ने इन टावर्स की स्थापना के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक औपचारिकता को पूर्ण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।