मुलताई नपा अध्यक्ष पति सफाई कर्मचारियों से बोले …जितना पूछता हूं उतना ही जवाब दे ..ज्यादा होशिकार बनने की जरूरत नहीं
मीटिंग में नहीं बैठ सकते अध्यक्ष पति
नगरपालिका के सभा हाल में बैठकर कर्मचारियों को धमकाना तो दूर अध्यक्ष पति मीटिंग में भी नहीं बैठ सकते। नियमों के मुताबिक नगरपालिका द्वारा आहूत की गई बैठक में वही लोग शामिल हो सकते है जिन्हें बैठक में बुलाया गया है। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष से लेकर नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी शामिल है। नगरपालिका का जो वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बैठक में नपा अध्यक्ष पति बैठे हुए है और वे सभी के सामने सफाई कर्मचारियों को धमकाते हुए दिखाई दे रहे है। नगरपालिका के अधिकारियों ने ाी अध्यक्ष पति के मीटिंग में मौजूद होना गलत ठहराया है और कहा कि इस तरह से कर्मचारियों को धमकाया नहीं जा सकता।
इनका कहना
सफाई कर्मचारियों से सफाई के संबंध में चर्चा हुई है। कोई अधिकृत मीटिंग नहीं थी। मैंने किसी भी कर्मचारियों को नहीं धमकाया है। सोशल मीडिया पर क्या वीडियो वायरल हुआ है इसकी मुझे जानकारी नहीं है।
प्रहलाद परमार, नपाध्यक्ष पति, मुलताई
जिस समय सफाई कर्मचारियों की बैठक ली गई उस समय बैठक में मैं मौजूद था। सफाई कर्मचारियों के साथ जिस लहजे में नपाध्यक्ष पति ने बात की वह सही नहीं है। नियम के मुताबिक नपाध्यक्ष पति बैठक में शामिल नहीं हो सकते। कर्मचारियों को धमकाने और बैठक में नपा अध्यक्ष पति के शामिल होने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है।
जीआर देशमुख, प्रभारी सीएमओ, नपा मुलताई