भैंसदेही पुलिस ने 4 सूदखोरों के खिलाफ की कार्यवाही, मामला दर्ज
फ़ाइल फ़ोटो गूगल
इसी तरह बुध्दीराम झाडे निवासी चिचोलीढाना ने एक लिखित आवेदन दिया कि मैंने भैंसदेही के राजेश विजयकर से 6 जुलाई को 6,000 रूपये खेती किसानी के लिये उधार लिये थे, जिसके एवज में मैंने राजेश विजयकर को अगस्त 2021 से हर महिने 2000 से 3000 रूपये दे रहा हूँ, जुलाई से अभी तक ब्याज के 20000 रूपये दे दिये है फिर भी राजेश मुझसे ब्याज के 20000 रूपये और माँग रहा है, रूपये पैसे नही देने पर मेरी मोटर साईकिल रख लूंगा कहकर बार बार मानसिक रूप से प्रताडित कर रहा है और मैने अभी तक ब्याज व मूल राशि दे चुका हूँ, फिर भी राजेश विजयकर ब्याज पर ब्याज जोड़कर रूपये की मांग कर रहा है। उक्त फरियादी की रिपोर्ट पर भी सूदखोर राजेश पिता प्रहलाद विजयकर निवासी कौड़ीढाना के विरूध्द धारा- 3,4 म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 पंजीबध्द किया गया। थाना भैंसदेही क्षेत्र के एक माह के अन्दर कुल चार सूदखोरो पर अपराध पंजीबध्द कर कड़ी कार्यवाही की गई, थाने में अन्य सूदखोरों के विरूध्द भी शिकायत प्राप्त होने पर कार्यवाही की जावेगी। थाना भैंसदेही पुलिस स्टाफ के द्वारा उपरोक्त सूदखोरो के विरूध्द की गई कार्यवाही की प्रशंसा थाना भैंसदेही क्षेत्र के आम नागरिको द्वारा की जा रही है।