बैतूल। युवक से परेशान होकर एक किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुलताई क्षेत्र के लेंदागोंदी निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने एक युवक से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। किशोरी को उपचार के लिए मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती किया। यहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है कि युवती को एक युवक कई दिनों से परेशान कर रहा था। युवक हरकतों से तंग आकर युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है। मृतिका का मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।