अधिक बिजली बिल आया है तो घबराए नही, करे शिकायत होगा समाधान, जनप्रतिनिधियों ने भी सीएम को लिखा है पत्र
उपभोक्ताओ को मिल रहे बढे बिजली बिलो को लेकर सांसद, पूर्व सांसद ने की उर्जा मंत्री से चर्चा
जिले में विद्युत उपभोक्ताओ को बिजली के बिल बढे हुए मिल रहे है। इस संबध में गुरूवार को ग्राम सोहागपुर के निजी कार्यक्रम में पहुंचे सांसद डीडी उइके और पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल को उपभोक्ताआ ने जानकारी दी। जानकारी मिलने पर सांसद श्री उइके व पूर्व सांसद श्री खंडेलवाल ने प्रदेष के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न्यसिंह तोमर से मोबाईल पर चर्चा कर समस्या से अवगत कराया। सांसद- पूर्व सांसद ने उर्जामंत्री को बताया कि इस सबंध में विभाग के अधिकारी कोई संतोषजनक उत्तर नही दे रहे है। जिस पर उर्जामंत्री ने आष्वस्त किया कि यदि किसी तकनीकि कारणवष ऐसे बिल उपभोक्ताओ को मिल रहे है तो इसकी जांच करवाकर उपाभोक्ताओ की समस्याओ का शीघ्र निराकरण किया जाएगा। इस सबंध में सांसद श्री उइके ने मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान और उर्जामंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर को पत्र भी प्रेषित किया है। चर्चा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे सहित पार्टी नेता एवं जिला व जनपद सदस्य उपस्थित थे।