कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवक घायल
दुर्घटना इतनी वीभत्स थी कि कार से टक्कर के बाद बाइक के परचखे उड़ गए और सड़क खून से सन गई। तीनों घायलों को डायल 100 पुलिस वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने कार जब्त कर ली है।
ग्राम बजरवाड़ा निवासी सुखदेव धुर्वे (22), गुजरा धुर्वे (50) एवं राखी धुर्वे (21) बुधवार रात्रि में बाईक से पाढर से बजरवाड़ा जा रहे थे। इस दौरान पाढर में कुप्पा टेक पर बैतूल से इटारसी की ओर जा रही कार क्रमांक एमपीएच 02 बीआर 9238 के चालक रोहित कुमार ने बाईक को टक्कर मार दी।
इस हादसे में बाईक चला रहा सुखदेव धुर्वे गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं गुरजा और राखी धुर्वे को भी चोट आई है। पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, वहीं कार जब्त कर ली है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, इनमे से 1 की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है।