बैतूल- अगर आप मधुर कोरियर से कोई डाक भेजना चाहते हैं तो जरा सावधान हो जाइए नहीं तो आपकी जेब पर भी डाका डाल दिया जाएगा। दरअसल इन दिनों मधुर कोरियर में उपभोक्ताओं को खुलेआम लूटा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने 6 अगस्त को राखियों का लिफाफा गंज स्थित मधुर कोरियर भोपाल के लिए कोरियर किया गया। 11 अगस्त को रक्षाबंधन तक कोरियर नहीं पहुंचा। 22 अगस्त तक कोरियर वापस आने की कोई जानकारी नही दी गई। जब उपभोक्ता ने कोरियर सेंटर जाकर डाक की जानकारी ली तो मैनेजर ने बताया कि उक्त पते पर हमारी सर्विस नही है। डाक आपकी वापस आ गई है। जब उपभोक्ता ने पैसे वापस मागे तो मैनेजर का जवाब आया पैसे वापस नही होंगे। सवाल यह है कि जब उक्त पते पर आपकी सेवा नही है तो डाक नही लेना था। जब कोरियर डाक भोपाल पहुची तो उभोक्ता को फ़ोन करके जानकारी देना होता है। आपके नाम पर डाक आई है लेकिन उभोक्ता को कोई फ़ोन नही किया। सवाल वही की जब डाक पहुची ही नही तो पैसे किस बात होना…लेकिन मधुर कोरियर में सब उलट चल रहा है डाक पहुंचे या नहीं पहुंचे पैसे वापस नहीं मिलेंगे इस तरह से कोरियर वालों ने खुलेआम लूट मचा कर रखी है। इनका कहना है….. हमे जानकारी नही होती है कि किस एरिया में हमारी सर्विस है। डाक वापस आने पर पैसे वापस नही किये जाते है। वासु वोकटे मैनेजर मधुर कोरियर सर्विस बैतूल