22 से 23 घंटे बाद शुरू हुआ बैतूल- भोपाल मार्ग, देखिये कब खुलेगा मौसम
बैतूल- शनिवार शाम से जिले में रुक रुक कर बारिश जारी है बारिश के कारण नदी नाले उफन गए हैं। सूखतावा नदी में बाढ़ आने के कारण सोमवार सुबह 4 बजे हाईवे बंद था रात लगभग 11:00 से 12:00 तक बाढ़ कम हुई और यातायात शुरू हुआ। बाढ़ के कारण 22 से 23 घंटे तक बैतूल भोपाल मार्ग पर जाम लगा रहा। जाम खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। अब सवाल यह है कि आखिर बारिश का दौर कब तक चलेगा और कब राहत मिलने वाली है। मौसम के संबंध में ज्ञानवानी ने मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के मौसम वैज्ञानिक एच एस पांडे से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि बैतूल के ऊपर जो सिस्टम बना था वह धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा है। आज मंगलवार को बारिश की झड़ी नही रहेगी हालांकि बादल छाए रहेंगे कही कही हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार को बादल कम होंगे और हल्की धूप निकलने की संभावना है। मतलब आज से ही बारिश से राहत मिल जाएगी। अब तक जिले में कुल 52 इंच बारिश हो गई है।