बैतूल- हाथ की सफाई दिखाकर लोगों को ठगने वाले 2 शातिर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं । थाना रानीपुर पुलिस के मुताबिक जसोदा धुर्वे निवासी चिखली आमढाना में थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की और बताया कि हमारे घर में बाबाजी का रूप रखे एक गुरूजी नाम के व्यक्ति एवं उनके साथ ही दो महिला पुरुष आये थे, मेरे पति बीमार थे तो वे हमसे बोलने लगे कि आपकी आर्थिक हालत ठीक नहीं लग रही है और फिर उन्होंनें मंत्रों का जाप कर झाड़ा फूंकी किया और कहा कि हम आप लोगों की परेशानी को दूर कर देगें और कहने लगे कि छोटी पेटी ढाई लाख रुपये में आती हैं उससे एक करोड बनते हैं, बड़ी पेटी पांच लाख साठ हजार रुपये की हैं बड़ी पेटी में आप लोगों को ढाई करोड़ निकलेंगे । गुरूजी ने हमको पैसे कैसे बनते हैं वह बनाकर दिखाया, दो कांच कि प्लेट के बीच में एक कागज का टुकड़ा नोट के बराबर रखकर उसको एक वाल्टी पानी में जिसमें केमिकल पाउडर मिला हुआ था उन कांच की प्लेट को पाउडर में डाल देते थे और हमसे कहते थे कि दोनों हाथ डालो और वाल्टी में एक बार में सौ-सौ के चार नोंट मैंनें निकाले दूसरी बार में बहन सुखवती ने वाल्टी से एक पांच सौ रूपये का और एक दो हजार रूपये का नोट निकाला तो हमे विश्वास हो गया। फिर अलग-अलग समय में घर पर आकर एवं अन्य जगह में बुलाकर लगभग 5 लाख रुपये हमसें धोखाधड़ी कर ले लिये हैं रिपोर्ट पर अपराध क्र. 155/22 धारा 416,419, 420 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । दौराने विवेचना क मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को घोडाडोंगरी रेल्वे क्रासिंग के पास से किया गया गिरफ्तार । जिसमे दंगल पिता धुमन गौंड निवासी शाहगढ, बंडा, सागर और कालू नाथ पिता पन्ना नाथ निवासी रमी बडोद, शाजापुर शामिल है। आरोपियों के पास से एक लाख रूपयें । मोटर साईकिल, एक की पैड मोबाईल, हाथ की सफाई दिखाने बाला सामान बाल्टी, निरमा का पैकेट, काँच की दो प्लेट, डायरी, कागज की रिम आदि बरामद की है।