बैतूल- शाहपुर क्षेत्र के ग्राम सोहागपुर ढाना के एक सुने घर मे चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों के पास से चोरी किये गए आभूषण और नकदी रुपए बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक 18 अगस्त को फरियादी पवन वर्मा निवासी सोहागपुर ढाना ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया की घर पर कोई नहीं था अज्ञात व्यक्ति ने रोशनदान की रॉड निकलकर घर में घुसकर अलमारी एवं पलंग पेटी से सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी 5000 रुपए चोरी कर ले गया फरियादी की रिपोर्ट पर थाना शाहपुर में अपराध क्रमांक 500/22 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ प्रारंभ की गई, हिकमत अमली से पूछताछ करने पर दो संदिग्धों रंजीत पिता मूलचंद वर्मा और जितेंद्र उर्फ जीतू पिता मनोहर वर्मा दोनो निवासी सोहागपुर ढाना ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। आरोपियों ने चोरी किया सामान आपस में बाट कर अपने अपने घर में छुपाकर रखना बताया गया। आरोपियों के पास 60000 रुपए का मशरू का एवं नगदी 5000 रुपए जप्त किया है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। समस्त कार्यवाही में प्र आर इश्तियाक अली एवं आरक्षक प्रवेश की मुख्य भूमिका रही।