बैतूल- यात्री बस और जीप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है हादसे में जीप में सवार 3 लोग घायल हो गए जिन्हें डायल हंड्रेड की सहायता से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती किया है। झल्लार थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया कि रविवार की रात को केरपानी और झल्लार के बीच महारपानी के पास हिना यात्री बस और जीप की भिड़ंत हो गई है। जीप में सवार भीकुण्ड निवासी मंगल परते, दिवाकर परते, रामसिंग उईके घायल हो गए हैं जिन्हें डायल हंड्रेड की सहायता से जिला अस्पताल भर्ती किया है। थाना प्रभारी श्री पाराशर ने बताया कि यात्री बस हिना झल्लार की ओर से बैतूल जा रही थी और जीप सवार चिचोली से देव काम से वापस लौट रहे थे। अंधेरे और बारिश के कारण महारपानी के पास दोनो गाड़िया टकरा गई है। हादसे में जीप का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।